“ट्रांसजेंडरों के मन की बात – बस्ती पुलिस के साथ” संवाद कार्यक्रम

“ट्रांसजेंडरों के मन की बात – बस्ती पुलिस के साथ” संवाद कार्यक्रम

Exclusive National Success Story World

बस्ती ( राहिल खान) जनपद बस्ती में ट्रांसजेंडर समुदाय की समस्याओं के समाधान और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर “ट्रांसजेंडरों के मन की बात – बस्ती पुलिस के साथ” संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पुलिस लाइन बस्ती स्थित सभागार में आयोजित इस विशेष गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक बस्ती ने की। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए ट्रांसजेंडर प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं, अनुभव और सुझाव पुलिस के समक्ष खुलकर साझा किए।

गोष्ठी का उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय की सामाजिक सुरक्षा, सम्मानजनक जीवन और पुलिस प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना रहा।

एसपी बस्ती ने सभी प्रतिभागियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा, गरिमा और अधिकारों की रक्षा के लिए बस्ती पुलिस हमेशा तत्पर है। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्राप्त सुझावों के आधार पर ठोस कदम उठाए जाएंगे।