कंही आप भी तो आईफोन का नकली चार्जर नही ले आए? ऐसे करें चेक

Lifestyle

मार्केट में आईफोन का नकली चार्जर को ओरिजनल बताकर बेचा जा रहा है. आपके साथ ऐसा नहीं हो और आपके 2 हजार रुपये में पानी में ना चले जाएं इसके लिए हम आपको बताएंगे कि आप आईफोन का चार्जर कैसे चेक कर सकते हैं, कि वो ओरिजनल है या नकली है. ये चेक करना बिलकुल आसान है आपको बस इस वेबसाइट/ ऐप पर जाना होगा.

आईफोन के साथ चार्जर नहीं मिलने का दर्द आईफोन यूजर्स अच्छे से जानते हैं. ऐसे में अगर गलत चार्जर से चार्ज करते रहे तो पैसों का तो नुकसान होता ही है साथ ही फोन भी जल्दी खराब हो सकता है.

चेक करें किस कंपनी का है चार्जर

इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने चार्जर को चेक कर सकते हैं कि वो असली है नकली है. बीआईएस केयर भारतीय मानक ब्यूरो (भारतीय मानक ब्यूरो) का एक मोबाइल ऐप है जो कंज्यूमर को आईएसआई-मार्क्ड और हॉलमार्क वाले प्रोडक्ट्स की ऑथेंटिसिटी को चेक करने और इस ऐप का इस्तेमाल करके गलत प्रोडक्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का ऑप्शन भी देता है.

इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में इस ऐप को इंस्टॉल करें. जब आप इंस्टॉल कर लेते हैं तो आपको यहां पर की ऑप्शन नजर आते हैं, आपको यहां पर अपने चार्जर पर लिखे R- नंबर को टाइप करें, इसके बाद आपको चार्जर की पूरी डिटेल्स स्क्रीन पर शो हो जाएगी कि ये चार्जर किस कंपनी का है.

– एजेंसी